उत्तराखंडउधम सिंह नगरधार्मिक

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर सुप्रिया वेलफेयर सोसाइटी में किया सुंदरकांड का पाठ का आयोजन 

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर सुप्रिया वेलफेयर सोसाइटी में किया सुंदरकांड का पाठ का आयोजन 

 

सुप्रिया वेलफेयर सोसाइटी में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा

 

सितारगंज (दीपक भारद्वाज)–सितारगंज अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर सुप्रिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सुंदर काण्ड एवम भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे सभी क्षेत्रवासियों को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शुभकामनाएं दी

इस मौके पर सुप्रिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी,सचिव अजय शर्मा,पंडित मनोज शर्मा,त्रिलोक शर्मा,भुवन गड़कोटी, पी . सी .गुप्ता ,डॉक्टर पवार,प्रदीप गुप्ता,सत्येंद्र चौहान,अतुल शर्मा, मोहित तिवारी,सुरेश सिंघल ,मोहन श्रीवास्तव,साहब सिंह,सुमन राय इत्यादि उपस्थित थे।

सोमवार को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। नगर के मौनी बाबा मंदिर से सैकड़ों महिलाएं पारम्परिक पोशाक में कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं। इस दौरान आकर्षक झांकियां सजी हुई थीं। मुख्य चौक पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मत्था टेककर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कलश यात्रा में शमिल महिलाओं का स्वागत किया।

कलश यात्रा खटीमा रोड, किच्छा रोड, अमरिया चौक होते हुए मौनी बाबा मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। यहां कलशों की स्थापना हुई। यहां सुंदरकांड पाठ के बाद प्रसाद बांटा गया। इधर, सनातन मंदिर में भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया। श्री रामेश्वर शिवशक्ति मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुप्रिया कॉलोनी, हाथीखाना मोहल्ले में सुंदरकांड पाठ व प्रसाद वितरित किया गया। रामलीला मैदान में राम भक्तों ने लड्डू बाटे।

तुर्कातिसौर तिराहे पर हलुए का प्रसाद वितरित किया गया। नकुलिया में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया। सनातन मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के भीड़ लगी रही। यहां उमाशंकर दुबे, कमल जिंदल, सुखदेव सिंह, आनंद बोरा, दीपक भारद्वाज ,आदेश ठाकुर, महेश मित्तल, प्रिंस गुप्ता, मोहित तिवारी, सौरभ अरोरा,भगवान सिंह भंडारी,गौरव भारद्वाज,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!