उत्तराखंडउधम सिंह नगर

सीएम पुष्कर धामी ने सामान नागरिक संहिता विधयेक पेश कर  पुरी दुनियां में उत्तराखण्ड़ का बढ़ाया मान सम्मान– ललित आर्य 

सीएम पुष्कर धामी ने सामान नागरिक संहिता विधयेक पेश कर  पुरी दुनियां में उत्तराखण्ड़ का बढ़ाया मान सम्मान– ललित आर्य 

 

 हर उत्तराखण्ड़ी के लिये गर्व का क्षण – – ललित आर्य

 

सितारगंज (दीपक भारद्वाज)– भारतीय जनता पार्टी के नेता समाजसेवी ललित कुमार आर्य ने आज विधानसभा के पटल पर सामान नागरिक संहिता बिल की मंजूरी पर मुख्यंमत्री पुस्कर सिंह धामी को इसका श्रेय दिया और कहा कि एक मजबूत कार्यशैली व दृड़ निश्चय से ये बिल विधानसभा में बहुमत से पास किया ये प्रत्येक उत्तराखड़वासी के लिये मान – सम्मान व गर्व का समय है। समय की आवश्यकता के अनुशार ये बिल पास होना जरूरी था। ललित आर्य ने कहां की जब बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर ने हिन्दू कोड बिल बनाया तो सभी ने उसका विरोध किया जबकि आज उसी बिल की वजह से महिलाओं को पुरुष की बराबरी के अधिकार बहाल हुये . ललित आर्य ने कहां कि इस बिल में समाजिक निर्वहन से सम्बंधित मामलों में कड़े प्रवधान हैं यूसीसी ड्राफ्ट में अनेक ऐसे प्रावधान रखें गये हैं जो सभी वर्गो के हित सुरक्षित करते है खासकर महिलाओं के अधिकार के प्रति मुख्यमंत्री जी का स्टैण्ड दिखाई दिया . भाजपा सरकार ने जो कहां उस पर अमल कर देश हित प्रदेश हित में वह किया . और आज ऐसा ऐतहासिक क्षण आया कि सभी राज्यों के लिये उत्तराखंण्ड राज्य नजीर बन गया ये प्रत्येक उत्तराखण्ड़ वासी के लिये गौरव व सम्मान का क्षण है सभी वर्ग सभी समुदाय के लोग श्री पुष्कर धामी के इस परिश्रम के साथ ऐतहासिक फैसले से हर्षित है तथा समाज में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संरक्षण में व सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एक आर्दश राज्य बन रहा है ललित आर्य ने सभी भाजपा कार्यकृता नेताओं जनता जर्नादन व सरकार के सभी अंगों व देश प्रदेश की जनता को इस बिल के लागू होने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!