डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रक्तदान समिति ने वार्ड नंबर 10 में कीटनाशक दवाओं का किया छिड़काव
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रक्तदान समिति ने वार्ड नंबर 10 में कीटनाशक दवाओं का किया छिड़काव
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रक्तदान समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 10 के सभासद पति पंकज गहतोड़ी ने वार्ड नंबर 10 में कीटनाशक दवाओं को नालियों में छिड़काव किया। जिससे कि डेंगू की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि नगर में कई लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं और उनके इलाज के लिए बहुत ज्यादा रक्त की आवश्यकता पड़ रही है। इसलिए इसकी रोकथाम के लिए रक्तदान समिति अध्यक्ष पंकज गहतोड़ी ने सभी नगर के वार्डों को कीटनाशक दवाओं को डालने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि डेंगू पर रोकथाम लग सके। वार्ड नंबर 10 के सभी वार्ड वासियों ने पंकज की गहतोड़ी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरुद्ध राय, विक्रम हालदार, विकास पांडे, रमेश गुप्ता, पवन बंसल, सुंदरम गुप्ता, रामावतार गुप्ता एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने इस कार्य की सराहना की।