रसोईयापुर में दो पोकलैंड मशीनों से अवैध मिट्टी खनन, अवैध मिट्टी खनन के मामले में प्रशासन ने खींचे हाथ
रसोईयापुर में दो पोकलैंड मशीनों से अवैध मिट्टी खनन, अवैध मिट्टी खनन के मामले में प्रशासन ने खींचे हाथ
ब्रेकिंग न्यूज सितारगंज
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)– सितारगंज के रसोईया पुर गांव में बहने वाली कैलाश नदी में दिनदहाड़े दो जेसीबी मशीनों से अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीण अवैध मिट्टी खनन की लगातार शिकायत भी कर रहे हैं। लेकिन राजस्व विभाग की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। रसोईयापुर गांव के पास बहने वाली कैलाश नदी में मिलीभगत कर दो पोकलैंड मशीनों से दिन उजाले में अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। लगातार अवैध मिट्टी खनन के वाहन चलने से सड़क में यातायात भी पूरी तरह प्रभावित हो गया है। वाहनों से गिरने वाली मिट्टी और कीचड़ के कारण नेशनल हाईवे में बाइक सवारों के साथ ही छोटे वाहन हादसों का शिकार हो सकते हैं। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी अवैध खनन में लिप्त बिना टैक्स पैड नंबरों के बहनों पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। नदी से रोजाना लाखों रुपए की अवैध मिट्टी चोरी कर बेची जा रही है। पिछले एक सप्ताह से अवैध मिट्टी खनन का काम निरंतर जारी है। जिसकी खुद लेने से प्रशासन पांव खींचना नजर आ रहा है।