उत्तराखंडउधम सिंह नगरस्वास्थ्य

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में हुए 11 सफल ऑपरेशन

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में हुए 11 सफल ऑपरेशन

नेत्र चिकित्सा ट्रस्ट का प्रमुख सेवा कार्य

कैंप से गरीब लोगों को मिला है लाभ

186 पंजीकरण में 11 मरीजों के हुए ऑपरेशन 

सितारगंज (अबरार अहमद)- नगर के महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के तत्वाधान में भारत विकास परिषद के विशेष सहयोग से महाराजा अग्रसेन नेत्र चिकित्सालय में जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा कुशल नेत्र सर्जन डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ अजय सिंह दृष्टी मितीज्ञ मदन मोहन कन्नौजिया,अंशिका के द्वारा 186 मरीजों का सफल नेत्र परिक्षण हुआ। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सिंघल ने बताया की गरीब लोगों के लिए ट्रस्ट सेवार्थ रूप में सदैव कार्य करता है नेत्र चिकित्सालय का उद्देश्य गरीब लोगों को लाभ पहुँचाना और उनकी आँखों में रौशनी लाना है,इस शिविर में नानकमत्ता शाखा के सरपरस्त उमेश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा है।

डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि  शिविर में जिन 11 मरीजों का मोतिया बिन्द पका हुआ था उन मरीजों का सफल ऑपरेशन हो गया है और उन्हें ऑपरेशन के बाद क्या क्या सावधानी बरतनी है। सभी मरीजों को बता दिया है। इस मौक़े पर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश सिंघल, महामंत्री, भाविप के अध्यक्ष सुरेश जैन,कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल,वरिष्ठ उद्योगपति शिवकुमार मित्तल,प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, अजीत सिंह जोशन,सचिव अमित मित्तल,संरक्षक पवन बड़सीवाल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल,कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, राकेश त्यागी,शिवपाल चौहान
आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!