उत्तराखंडउधम सिंह नगरकार्रवाईक्राइम

पुलिस ने परचून की दुकान से चोरी का किया खुलासा, दो गिरफ्तार 

पुलिस ने परचून की दुकान से चोरी का किया खुलासा, दो गिरफ्तार 



सितारगंज (अबरार अहमद )- आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वांछितो/वारण्टीयों  व ईनामी अपराधियों व  अपराधों की रोकथाम, संदिग्ध और अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में  कोतवाली सितारगंज पुलिस ने रात्रि में परचून की दुकान से चोरी करने वाले 02 चोरों को गिरफ्तार कर  कब्जे से लगभग 80 हजार की सिगरेट बरामद किया गया।

वादी मुकदमा  केशव अग्रवाल पुत्र राधे कृष्ण अग्रवाल शिव मंदिर वार्ड न0-03 शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंज जिला-उधम सिंह नगर   की दाखिला तहरीर बाबत 15 मार्च को वादी की दुकान के टिन सैड  को तोडकर वादी की दुकान के  गल्ले में रखे  गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 06 बड़े बंडल, कैप्सटन सिगरेट के 07 बड़े बण्डल, मार्लबोरो सिगरेट के 13 बंडल, पैनामा, कैप्स्टन, गोल्ड फ्लैक एंडोमेंट, वैव आईसमिन्ट, जाफरान सिगरेट आदि के लगभग 07 छोटे बंडल चोरी होने व  वादी को उक्त चोरी में  अपने ही दूकान में काम करने वाले शिशिर साना पुत्र शिवपद साना निवासी निर्मल नगर नं0 01 शक्तिफार्म व उसके साथी का सम्मिलित होने का शक होने विषयक के आधार पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO-128/2023  धारा-380/457 भादवि  बनाम  शिशिर साना पुत्र शिवपद साना निवासी निर्मल नगर नं0 01 शक्तिफार्म   व अन्य अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरों  ने रात्रि में मेन बाजार शक्तिफार्म  में स्थित दुकान का टीन तोडकर  दुकान के अन्दर घुसकर  परचून की दुकान  से पैसे व कीमती सामान चोरी करने की घटना को  अंजाम दिया गया है जो की बेखौफ चोरों की दुस्साहस का प्रतीक है  मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी, पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन में सीओ और प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में   उक्त चोरी की घटना के अनावरण के लिए थाना स्तर से टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों ने घटना के अनावरण के लिए त्वरित कार्यवाही कर आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फूटेज का अवलोकन कर चोरों की शिनाख्त कर शिशिर साना पुत्र शिवपद साना निवासी निर्मल नगर नं0-01 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला ऊधम सिह नगर उम्र 19 वर्ष 2- यश सरकार पुत्र शुभ्रांशु सरकार निवासी शास्त्रीवार्ड नं 0- 03 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला ऊधम सिह नगर उम्र 20 वर्ष को स्थान कुसमोठ बैरियर पर चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से बूलेट और चोरी की गई सिगरेट बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा-411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। आरोपियों को न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में  भेजा गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- शिशिर साना पुत्र शिवपद साना निवासी निर्मल नगर नं0-01 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला ऊधम सिह नगर उम्र 19 वर्ष
2- यश सरकार पुत्र शुभ्रांशु सरकार निवासी शास्त्रीवार्ड नं 0- 03 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला ऊधम सिह नगर उम्र 20 वर्ष
बरामदगी
1- GOLD FLAKE premium -300 पैकेट
2- GOLD FLACK INDIE MINT– 20 पैकेट
3- ZAFFRAN -30 पैकेट
4- WILLS CAPSTAN -119 पैकेट
5- WILLS CAPSTAN special filter – 350 पैकेट
6- WILLS CAPSTAN FRESH FLAVOUR — 80 पैकेट,
7- WAVE ICE MINT- 20 पैकेट
8- VIRGINIA REGULAR 20 S SOFT CUP ꞊20 पैकेट
9- Marlboro advance compact—260 पैकेट
10- 01 अदद आधार कार्ड वादी केशव अग्रवाल। चोरी किया हुआ माल ले जाने में प्रयुक्त वाहन यूके06एजी 5400 आदि बरामद किया है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जगदीश चन्द्र तिवारी एसआई सुरेन्द्र सिह, हे.का. कुन्दन सिह, भारत भूषण आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!