स्कूल बैग से बच्चों क़े चेहरे पर आयी रौनक
स्कूल बैग से बच्चों क़े चेहरे पर आयी रौनक
-ट्रस्ट समाज सेवा में सदैव तत्पर
-बच्चों कि ख़ुशी में जीवन का सार
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)– श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट क़े सम्मानित अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी अमरजीत कौर क़े जन्मदिन पर श्रीरामलीला मैदान में स्कूली बच्चों को स्कूल बैग कॉपी पेंसिल रबर कटर दिए व भंडारा किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर जो ख़ुशी इस पल पर देखने को मिल रही है वह अतुलनीय है। वरिष्ठ समाज सेवक महेश मित्तल ने कहा कि हर वर्ष ट्रस्ट द्वारा समाज हित में बहुत ही नेक कार्य किये जाते हैं और ट्रस्ट के अध्यक्ष साल में 10 बार अमेरिका से आकर स्वयं सामाजिक कार्यों पर फीडबैक लेकर और अच्छा करने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं।इस मौक़े पर देवेंद्र सिंह,महेश मित्तल,सुखवीर सिंह बेदी,रमेश गोयल,गुरदयाल सिंह,सोप्रीत भटिआ,बलविंदर सिंह,गुरविंदर सिंह,भाजपा मण्डल महामंत्री अमित रस्तोगी, मक्खन सिंह आदि