सहसपुर के ढलानी में मनसा देवी का भंडारे का आयोजन
सहसपुर- सहसपुर विधान सभा के अन्तर्गत ढालनी ग्राम की विवाहित और अविवाहित लड़कियों द्वारा माँ मनसा देवी में भंडारे का आयोजन किया गया । आज सुबह गाँव के सभी लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा में आ करके मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद भजन कीर्तन की बाद सभी भक्तों में माँ का प्रसाद का वितरण किया गया ।
माँ मनसा देवी का मन्दिर का इतिहास काफ़ी पुराना है । बताया जाता है की माँ मनसा देवी अग्नि से यहाँ पर प्रकट हुई थी। मंदिर में दूर दूर से लोग दर्शन के लिये आते है बताया जाता है की ये मनसा देवी के सिद्धपीठों में से एक है।
मन्दिर के पुजारी संदीप सकलानी बताते है कि माँ मनसा देवी का स्थान काफ़ी प्रसिद्धी है और माता का बहुत पुराना इतिहास गई सालों पुराना है। हम कई पीढ़ियों से मंदिर की सेवा कर रहे है।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी रावत, दीपाली रावत, उदेश रावत, सुनीता खरोला, नेहा रावत, सेजल पुंडीर, मुस्कान वर्मा, पूर्णिमा तोमर, के साथ साथ समस्त विवाहित- अविवाहित लड़कियाँ और समस्त ग्रामवासी ढलानी के लोग मौजूद थे।