सितारगंज: इस्लामनगर में त्यौहार के दिन बत्ती गुल, गर्मी से लोग परेशान
सितारगंज: इस्लामनगर में त्यौहार के दिन बत्ती गुल, गर्मी से लोग परेशान
तड़के से लाइट गायब नलों में पानी की सप्लाई ठप
सितारगंज(दीपक भारद्वाज)– ईद उल अजहा यानी बकरीद पर्व पर सुबह से ही आधे इस्लामनगर की बत्ती गुल हो गई। लोगों को काफी परेशानियां हुई नलों में पानी नहीं आने के कारण दिनचर्या प्रभावित हो गई गर्मी से छोटे बच्चे और बुजुर्ग बिलबिला गए। इसके बाद इस्लामनगर से बिजली विभाग में लोगों के फोन घन घनाने लगे। करीब 4 घंटे से बिजली बिजली व्यवस्था प्रभावित बनी हुई है। उपभोक्ता राशिद, इमरान आदि ने कहा कि त्यौहार के दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से काफी परेशानियां हो रही हैं लेकिन सूचना देने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।