उत्तराखंडहरिद्वार

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बच्चों से किया संवाद, सोशल मीडिया का गुलाम न बने बच्चे – खन्ना 

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बच्चों से किया संवाद, सोशल मीडिया का गुलाम न बने बच्चे – खन्ना 
धनौरी (श्रवण गिरी)-  उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि बच्चे सोशल मीडिया का सदुपयोग करें,सोशल मीडिया के गुलाम न बने। इंटरनेट के युग में ऑनलाइन अपराधों से सतर्क रहने की जरूरत है।
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में आयोजित बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए डॉ खन्ना ने कहा कि बच्चों के दोस्त उनके आसपास के बच्चे हैं ना कि सोशल मीडिया पर छद्म आईडी बनाकर बैठे हुए लोग उनके दोस्त नहीं हैं। जिला विधिक प्राधिकरण सेवा की सचिव सिविल जज सिमरनजीत कौर ने बाल कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का अधिकार सहित कहीं अधिकारों के बारे में समझाया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों के लिए गठित संस्थाएं, आयोग और अन्य अधिकारों के बारे में बताया। कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा, बाल कल्याण समिति हरिद्वार की अध्यक्ष अंजना सैनी, सदस्य नीलम मेहता, नोमान, किशोर पुलिस इकाई की पुलिस अधिकारी एकता ममगई, धनौरी पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के लिए लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने की। संचालन उप प्राचार्य डॉ. योगेश योगी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ सुरभि सागर, डॉ अंजु, डॉ अंजली, डॉ ऐश्वर्या सिंह, डॉ मीनाक्षी सैनी, डॉ दीपमाला कौशिक, डॉ रिमझिम, डॉ प्रतिभा गिरी, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ अरुणिमा पांडे, डॉ भूपेंद्र सिंह, निशांत कुमार, डॉ  तरुण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!