थौलधार: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौशल में करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस शिविर का आयोजन
थौलधार: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौशल में करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस शिविर का आयोजन
टिहरी (सुनील जुयाल की रिपोर्ट)- विकासखंड थौलधार के राउमावि कौशल में कैरियर काउंसलिंग शिविर में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए भविष्य के रोजगार चयन हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में विद्यालय की छात्रा आरुषी ने सुंदर गढ़वाली गाने की प्रस्तुति दी।
करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट जयवीर सिंह रावत एवं पत्रकार सुनील जुयाल की उपस्थिति में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया है। विद्यालय परिवार द्वारा आगंतुकों का बैज अलंकरण, स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन शिक्षक विजय सिंह बुटोला एवं शिक्षिका संध्या बागड़ी ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए एडवोकेट जयवीर सिंह रावत ने कहा कि यही उम्र होती है जिसमें आप अपने भविष्य को लेकर फैसले करते हैं।

उन्होंने बताया कि आपको जागरूकता के साथ विभिन्न विषयों के जानकारों से सम्पर्क स्थापित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा दस के बाद मेडिकल के क्षेत्र में जाने वाले छात्रों को बायो ग्रुप व इंजनियरिंग के क्षेत्र में जाने वालों को मैथ ग्रुप के विषय,बैंकिंग व अन्य वित्तीय क्षेत्र में जाने वालों को कामर्स ग्रुप व अन्य प्रशासनिक क्षेत्र में जाने वालों को आर्ट ग्रुप के विषय इण्टरमीडिएट में लेने चाहिए।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल के बाद पालिटैक्निक, आईटीआई आदि तकनीकी शिक्षा के डिप्लोमा भी लिए जा सकते हैं। हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को विशेष रूप से अपना ध्यान परीक्षा में केन्द्रित करते हुए प्रत्येक विषय में अच्छी पकड़ बनानी चाहिए। मीडिया क्षेत्र के संबन्ध में जानकारी देते हुए पत्रकार सुनील जुयाल ने कहा कि जिन छात्रों में सामाजिक क्रिया कलापों,रचनात्मकता आदि में शौक है वह इण्टरमीडिएट के बाद अपना करियर प्रिंट,इलैक्ट्रॉनिक, शोशल मीडिया आदि क्षेत्र में बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आजकल सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा प्रचलन है जिसका प्रयोग कुछ लोग गलत तरह से करते हैं वह कानून के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि शोशल मीडिया का सदुपयोग करना चाहिए अपनी संस्कृति व सभ्यता का प्रचार प्रसार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचा सकते जिससे क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर शिक्षक व प्राध्यापक में भी अपना करियर बना सकते हैं। शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय मनवाल ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथियों एवं समस्त अभिभावकों का धन्यवाद किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट जयवीर सिंह रावत को मांग पत्र सौंपा।
उन्होंने जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट जयवीर सिंह रावत से विद्यालय के आंगन के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की है।जिस पर जिला पंचायत सदस्य रावत ने कहा कि विद्यालय हित के लिए जितना संभव होगा पुरी कोशिश करुंगा।
शिविर के अवसर पर पीटीए अध्यक्ष शेर सिंह भण्डारी ने विद्यालय में पेयजल टैंक निर्माण की नितान्त आवश्यकता बताई।जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने शीघ्र संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय मनवाल, जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट जयवीर सिंह रावत, पत्रकार सुनील जुयाल,पीटीए अध्यक्ष शेर सिंह भंडारी,एसएमसी अध्यक्ष सत्ये सिंह भण्डारी,पूर्व प्रधान रमोलसारी सुमन सिंह राणा,रमेश चौहान,विनय कुमार,बलबीर सिंह, दीपक असवाल,रजत सिंह पंवार,दिनेश उनियाल, संध्या बागड़ी,राधा प्रजापति, ममता असवाल, बबीता राणा, नत्थे सिंह भंडारी, जयपाल सिंह भंडारी, जोत सिंह, बैसाख सिंह, गंभीर सिंह, सोहन सिंह, बिरेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, सुंदरी देवी, प्रमिला देवी, ललिता देवी, सुशीला देवी, बिसनी देवी,सुधा देवी,कविता देवी,अर्चना देवी,विनीता देवी आदि अभिभावक मौजूद रहे।