थाना थत्यूड़ पुलिस ने किया बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन
थाना थत्यूड़ पुलिस ने किया बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना थत्यूड़ पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सुक्टियाणा और पुराना बाजार में स्थित होटल, ढ़ाबों, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निर्माणाधीन स्थलों में काम करने वाले मजदूरों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़ फेरी वालों, और कबाड़ियों का सत्यापन किया। पुलिस ने सुक्टियाणा, ढाणा बाजार, पुराना बाजार थत्यूड़ में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए थाना हाजा में चरित्र सत्यापन के लिए मय प्रपत्र फोटो चित्र सहित अंकित किये। इस दौरान थाना परिसर में आयोजित सत्यापन शिविर में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कराने के लिए व्यक्तियों, ठेकेदारों और मकान मालिकों को जागरुक किया।
थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन किया जाना अनिवार्य है, जिससे भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सत्यापन न कराने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। कहा कि थाना /चौकी क्षेत्रान्तर्गत भविष्य में भी सत्यापन शिविर आयोजित कर सत्यापन की कार्रवाई जारी रहेगी ।