अंत्योदय परिवारों को वितरित की राहत सामाग्री
अंत्योदय परिवारों को वितरित की राहत सामाग्री
नैनबाग- नैनबाग के ग्राम बिरोड़ में हिमालय हेरिटेज सोसाईटी द्वारा राशन वितरण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा मंडल के आईटी संयोजक सुनील डोभाल ने अंत्योदय परिवारों को राहत सामाग्री वितरित की। इस अवसर पर भाजपा मंडल के आईटी संयोजक सुनील डोभाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद खंडूरी के विशेष सहयोग से सोसाईटी द्वारा राहत सामग्री वितरित की। सोसाईटी हर जरूरतमंद व्यक्ति को समय-समय पर शिविर लगा कर राहत सामग्री वितरित कर रही है। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास पर सेवा, भाव, समर्पण और अंतिम पक्ति तक के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रही है l इस अवसर पर महासू देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष ज़नार्धन प्रसाद नौटियाल, सोबन लाल डोभाल, संजीव नौटियाल, दिनेश डोभाल, प्यारेलाल नौटियाल आशीष डोभाल प्रवीन, महेश, पंकज उनियाल सहित कई लोग उपस्तिथ रहे।