पीसीएस परीक्षा पास करने पर अनिल रावत को मसूरी प्रेस क्लब ने किया सम्मानित
पीसीएस परीक्षा पास करने पर अनिल रावत को मसूरी प्रेस क्लब ने किया सम्मानित
मसूरी (धर्मेंद्र सिंह)- आजकल की युवा पीढ़ी जहां सुखे नशे की लत ने पड़ कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। वही इन सबके लिए प्रेरणा स्रोत बने अनिल रावत ने पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड में पांचवें स्थान पर आकर मसूरी और जौनपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नगर पालिका में कार्यरत चंद्र सिंह रावत के पुत्र अनिल रावत की उपलब्धि से जहां क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं आजकल की युवा पीढ़ी के लिए भी हुए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।
मसूरी प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में अनिल रावत को स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने पीसीएस परीक्षा से जुड़े अपने संस्करणों को सुनाया और बताया कि किस प्रकार से उन्हें कई लोगों ने पीसीएस परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जिसके बाद उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल रावत ने बताया कि उनके पिता नगर पालिका में कार्यरत है उनकी शिक्षा दीक्षा कैम्पटी में हमारी पाठशाला सिद्ध संस्था मैं पूरी हुई इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत करके पीसीएस परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया।
इस मौके पर मसूरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने कहा कि अनिल रावत आजकल की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। आजकल युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है। अनिल रावत से प्रेरणा लेकर वह भी आगे बढ़ेंगे।