राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान
कोटद्वार- डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डॉ. डी. एस. नेगी कहा कि स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होकर हम देश की सेवा का हिस्सा बन सकते हैं। यह हमारी प्राथमिकताओं में होना ही चाहिए। आंतरिक स्वच्छता को चिंतन के माध्यम से और बाहरी स्वच्छता को हम टीम वर्क के रूप में धरातल पर उतार सकते हैं। आपने उपस्थित प्राध्यापकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर में सफाई अभियान का हिस्सा होने पर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं और हम यह भी विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में भी हम अपने परिसर के साथ साथ, आस पास के क्षेत्रों में एन. एस. एस., एन. एन. सी., रोवर्स रेंजर्स, रेडक्रॉस के स्वयं सेवियों द्वारा शारीरिक शिक्षा विभाग के सहयोग से सफाई अभियान को निरंतरता में लाने का प्रयास जारी रखेंगे।
महाविद्यालय में सर्वप्रथम एन. सी. सी.प्रभारी प्रो. वी. सी. शाह ने अपने कैडेट्स के माध्यम से कॉलेज गेट पर स्वच्छता अभियान संचालित करवाया। कॉलेज को विभिन्न जोन में बांटकर गौरा देवी सभागार के सामने एन. एस. एस.की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता चौहान और कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रोशनी असवाल ने अपने- अपने स्वयं सेवियों को इकाई के रूप में बांटकर परिसर की सफाई करवाई।
नोडल अधिकारी डॉ जुनिश कुमार ने रोवर्स/रेंजर्स के साथ परिसर के दूसरे हिस्से में सफाई अभियान को गतिशील बनाया। रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. मीनाक्षी वर्मा ने छात्र- छात्राओं की टोली बनाकर कॉलेज के अन्य हिस्सों से कूड़ा निस्तारण अभियान संचालित किया। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ.हीरा सिंह डुंगरियाल ने एथेलिटिक्स में ट्रायल से पूर्व समस्त खिलाड़ी छात्र- छात्राओं द्वारा कॉलेज के मुख्य खेल मैदान में स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को खेल के साथ- साथ मैदान की स्वच्छता में भी महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। सफाई अभियान के दौरान प्राचार्य प्रो. डॉ. डी. एस. नेगी ने प्रभारियों और छात्रों से बातचीत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर इतिहास के विभाग प्रभारी डॉ. प्रवीन जोशी ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं और आस पास के क्षेत्रों को साफ स्वच्छ रखना हमारी स्वयं की जिम्मेदारी होनी ही चाहिए। पूर्व एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. एस. के. गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे जीवन का प्रथम चरण स्वच्छता है इसे बरकरार रखने के लिए हमें ख़ुद ही आगे आना होगा। सफाई अभियान में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. राखी डिमरी, डॉ. भागवत सिंह रावत,डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. नंदीगढ़ियां,डॉ. सुमन सिंह राणा, डॉ. नवरत्न सिंह,डॉ. नीता भट्ट, डॉ. जगदीश चंद्र भट्ट, डॉ., चंद्र प्रभा भारती, डॉ. ऐश्वर्य राणा, डॉ. हरीश प्रजापति,मीडिया सह प्रभारी डॉ. सोमेश ढौंढियाल, डॉ. अमित कुमार गौड़, डॉ. संदीप किमोठी, डॉ.दया किशन जोशी, शेखर मैठाणी आदि और भारी संख्या में छात्र- छात्राओं ने प्रतिभागिता की। स्वच्छता अभियान के अंत में नोडल अधिकारी डॉ. जुनिश कुमार ने धन्यवाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय की विभिन्न स्वयं सेवी इकाइयों द्वारा जल्दी ही एक और महा स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेगा।