नैनबाग शरदोत्सव को सफल और भव्य बनाने को लेकर जुटी समिति, समितियों का हुआ पुनर्गठन
नैनबाग शरदोत्सव को सफल और भव्य बनाने को लेकर जुटी समिति, समितियों का हुआ पुनर्गठन
नैनबाग (राजीव डोभाल)- पिछड़ी अनुसूचित जाति जनजाति विकास समिति, जनप्रतिनिधियों और जनमानस ने नैनबाग शरदोत्सव को सफल और भव्य आयोजन को लेकर बैठक की। बैठक में समितियों का पुनर्गठन किया गया, जिसमें डॉ वीरेंद्र सिंह रावत को पुनः समिति का अध्यक्ष चुना गया।
डॉ वीरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सभी लोगों के सहयोग से इस वर्ष भी नैनबाग शरदोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जनता के सहयोग, सुझावों और मार्गदर्शन से ही शरदोत्सव को भव्य और सफल बनाया जाएगा। कहा कि मुझे एक बार फिर से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। आप सभी के विश्वास पर खरा उतारूंगा। शरदोत्सव समिति द्वारा खेल कूद के साथ-साथ क्षेत्रीय संस्कृति व परंपरा को एक धरोहर के रूप में सुरक्षित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। नैनबाग शरदोत्सव समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात की गई है।
पिछड़ी अनुसूचित जाति जनजाति विकास समिति नैनबाग शरदोत्सव का आयोजन 5 से 7 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, दौड़ के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधान नैनबाग दिनेश खन्ना, क्षेत्र पंचायत सदस्या अंजली कैंतुरा, प्रदीप कवि, दिनेश सिंह कैंतुरा, बचन सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, गंभीर सिंह चौहान,रणवीर सिंह, दीवान सिंह, गंभीर सिंह रावत ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह तोमर अनिल बिजल्वाण ,गुलशन कवि, श्याम सिंह चौहान, गीता राम बिजल्वाण, देशपाल सिंह, विदेश कवि ,अजीत कंबोज, शरण सिंह पवार, महेश तोमर ,मयंक बिजल्वाण ,गोपाल सिंह कैंतुरा आदि लोग मौजूद थे।