भाजपा नेता महेश मित्तल ने पर्यावरण गोष्ठी में की अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील, पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाएं पेड़ – मित्तल
भाजपा नेता महेश मित्तल ने पर्यावरण गोष्ठी में की अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील, पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाएं पेड़ – मित्तल
पौधे लगाने का ले संकल्प
वृक्ष जीवन कि अमूल्य धरोहर
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)– वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता महेश मित्तल ने सनराइज स्कूल में आयोजित पर्यावरण गोष्ठी में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का सन्देश दिया।
मित्तल ने कहा कि वृक्ष जीवन की अमूल्य धरोहर है। वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं है, अगर हम सभी पर्यावरण को लेकर गंभीर नहीं हुऐ तो इस धरा को उसकी सुन्दर संरचना को बिगड़ने से कोई नहीं बचा सकता उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि संकल्प लें कि इस धरती कि सुन्दर संरचना को व्यवस्थिक रखेंगे हम स्वयं भी पेड़ लगाएंगे और औरों को भी प्रेरित करेंगे। मित्तल ने सभी बच्चों व अध्यापिकाओं से आह्वान किया कि हम सभी संकल्प लें कि अपने परिवार के सभी सदस्यो के साथ 11 पौधे जरूर लगाए तभी मानवीय जीवन को हम सुरक्षित रख पाएंगे।विद्यालय परिवार कि तरफ से स्कूल परिसर व उचित स्थानों पर जहाँ पेड़ सुरक्षित रहें 20 फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए व उनको संरक्षण की जिम्मेदारी सभी अध्यापिकाओं ने ली।वृक्षारोपण कार्यक्रम में दीपू जोशी,किशोर खत्रीयाल, अजय जोशी,प्रबंधक बीना जोशी, नेहा मिश्रा,पूजा,विमला,ज्योति, मुस्कान आदि उपस्थित रहे।