पैरालंपिक निशानेबाजी कोच सुभाष राणा ने किया शरद कालीन कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
पैरालंपिक निशानेबाजी कोच सुभाष राणा ने किया शरद कालीन कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
नैनबाग (शिवांश कुंवर)– संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सीआरसी श्रीकोट में किया। शरद कालीन कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कोच सुभाष राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात संकुल समन्वयक आनंद कैन्तुरा ने सुभाष राणा और सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सीआरसी श्रीकोट सरदार सिंह हनुमंती ने सुभाष राणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से आये सभी बच्चों को सुभाष राणा से प्रेरणा लेनी चाहिए। राणा परिवार ने जौनपुर क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड एवं देश का नाम रोशन किया। हम सभी राणा परिवार पर गर्व करते हैं। कार्यक्रम का संचालन जबर सिंह रावत ने किया। इस अवसर कर संकुल शिक्षा अधिकारी पूर्णानंद शाह, विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए हुए टीम प्रभारी, सरदार सिंह रौछेला, दिनेश शर्मा,दिनेश चंद्र,धनीराम वर्मा शैलेंद्र थपलियाल, हरीश, माया कनौजिया, रोशनी नेगी, साक्षी कवि, सुष्मिता आदि उपस्थित रहे।