गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया बालिका छात्रावास का शुभारंभ
इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि बालिकाओं के लिए बहुप्रतीक्षित छात्रावास का संचालन प्रारंभ होने से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की अनुसूचित जाति की छात्राओं को शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने छात्राओ से कैरियर लेकर आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने और अवसरों का सदुपयोग करने का आह्वान करते हुए इसके लिए बालिकाओं को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और बालिका छात्रावास की लाईब्रेरी हेतु किताबों की व्यवस्था करने की भी घोषणा की। विधायक ने इस अवसर पर छात्रावास में प्रवेशित छात्राओं को उत्तराखंड परीक्षा वाणी किताब एवं थालियां भी भेंट की।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने बताया कि तिलोथ में वर्ष 1995 में निर्मित डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग विंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन शुरूआत से ही इस छात्रावास में बालिकाओं का प्रवेश नहीं हो सका था। जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट एवं निदेशक समाज कल्याण प्रकाश चंद के निर्देशानुसार बालिका छात्रावास को इस सत्र से संचालित करने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और अभी तक 15 छात्राओं से इस छात्रावास में प्रवेश ले लिया है। बालिका छात्रावास की कुल क्षमता 48 है।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बालक विकास यशोदा बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल मखलोगा आदि उपस्थित रहे।