फ्लैट से पकड़ी पुलिस ने 25 लाख की शराब, फ्लैट निवासी युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
फ्लैट से पकड़ी पुलिस ने 25 लाख की शराब, फ्लैट निवासी युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
देहरादून- राजधानी देहरादून की राजपुर थाना पुलिस ने एक फ्लैट में छापेमारी कर 16 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस का दावा है कि नगर निकाय चुनाव की दृष्टि से पुलिस ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीओ अभिनय चौधरी ने बताया कि सटीक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने राजपुर स्थित एक फ्लैट पर अचानक छापेमारी की। छापेमारी करते ही फ्लैट में रहने वाले युवक के होश उड़ गए। तलाशी लेने पर फ्लैट से पुलिस को 16 पेटी शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लख रुपए है। पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले युवक के खिलाफ शराब का अवैध भंडारण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। छापेमारी करने वाली टीम में शामिल राजपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बड़ी कामयाबी हासिल करने पर शाबाशी दी है।