श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, जमकर नाचे भक्त
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, जमकर नाचे भक्त
(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री सनातन धर्म मंदिर को लाइट डेकोरेशन व भव्य फूलों से सजाया गया। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी हिन्दू समाज के प्रमुख त्युहारों में एक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पुरे मंदिर परिसर को सुन्दर फूलों से सजाया व राधा कृष्ण जी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर कमेटी के समस्त पदाधिकारी जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर पूर्व से ही विभिन्न त्यराइयां कर रहे थे।आज इस अवसर पर भक्तों का विशाल जन समूह बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए शाम होते ही मंदिर में लगातार पहुँचने लगा। बरैली से आये झांकी कला केंद्र द्वारा सुन्दर झाँकिया बाल कृष्ण के विभिन्न रूपों को अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया। जन्मोत्सव पर राधाकृष्ण मण्डल द्वारा सुन्दर भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को खूब नचाया। रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर ठाकुर जी का भोग प्रसाद भक्तों को वितरण किया।
इस मौक़े पर संरक्षक सुरेश सिंघल,अध्यक्ष रोशन लाल अग्रवाल,महामंत्री सुरेश जैन, सुरेश अग्रवाल,शिवकुमार मित्तल,महेश मित्तल,भीमसेन गर्ग,संजय गोयल,नरेश कंसल,शीतल सिंघल,कपिल मित्तल,मुकेश गर्ग,विनय गर्ग,संदीप बंसल,राम अवतार गोयल,भगवान सिंह भंडारी,पियूष गर्ग,जीवन बोरा आदि उपस्थित रहे।