उत्तरकाशी

डांडा गांव में सड़क निर्माण को लेकर शासन से मिली स्वीकृति, इन मांगों को लेकर ग्रामीणों भी की मांग  

डांडा गांव में सड़क निर्माण को लेकर शासन से मिली स्वीकृति, इन मांगों को लेकर ग्रामीणों भी की मांग  
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- जनपद उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक स्थित डांडा गाँव आज भी 21वीं सदी में मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव की सबसे बड़ी समस्या यह है कि आज तक यह सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है, जबकि वर्ष 2004 में ही शासन से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को अस्पताल तक पहुँचाने के लिए आज भी कुर्सी या चारपाई का सहारा लेना पड़ता है, जो बेहद जोखिम भरा है।
आज जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश के अधिकांश गाँव सड़क से जुड़ चुके हैं.वहीं दूसरी और ऐसे गाँव है जंहा अब तक सड़क नहीं पहुंच पाई है.यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि गाँव की प्रगति और भविष्य को दिशा देने वाला मार्ग होता है। गाँव प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भरपूर है। यदि सड़क सुविधा उपलब्ध होती है, तो यहाँ के युवा बाहर रोजगार के लिए भटकने के बजाय अपने गाँव में ही कृषि, बागवानी, होम स्टे तथा पर्यटन जैसे क्षेत्रों में स्वरोजगार स्थापित कर सकता है.पलायन की समस्या पर भी अंकुश लगेगा।
ग्रामीण महिलाओं ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई कि डांडा गाँव की इस प्राथमिक आवश्यकता को शीघ्र पूरा किया जाए, जिससे कि हमारा गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके और एक आदर्श ग्रामीण क्षेत्र के रूप में उभर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!