विधायक सुरेश चौहान ने सेलकू मेले में की शिरकत, समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक पौराणिक्ता का प्रतीक है सेलकू मेला–सुरेश चौहान
विधायक सुरेश चौहान ने सेलकू मेले में की शिरकत, समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक पौराणिक्ता का प्रतीक है सेलकू मेला–सुरेश चौहान
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)– उत्तरकाशी के ग्राम गोरशाली में पूर्णमासी के दिन शुरू हुए पौराणिक सेलकू मेले के समापन दिवस के शुभ अवसर पर अतिथि के रूप में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने शिरकत की।
समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक पौराणिक्ता का प्रतीक यह सेलकू मेला हमारी संस्कृति सभ्यता और पारंम्परिक वेशभुषा, रासो नृत्य के साथ देव डोलियों को छुलाया जाता है जिसमें वासुकी नाग देवता गोरशाली, समेश्वर देवता जखोल, कंडार देवता कुमाल्टी, कंडार देवता लाटा, समेश्वर देवता पाही एवं नाग देवता औंगी की देव डोलियों ने इस भव्य मेले की सौभा बढ़ाई मेले में समेश्वर देवता ने डांगुरिया आषण लगाकर वहां मौजूद ध्याणियो का न्योता बोलकर अपना आशीर्वचन दिए।
वहीं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अपने 2.5 वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सम्मुख रखते हुए गंगोत्री विधानसभा के विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।इस मौके पर सभी ग्रामवासियों और मेले की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।