धनौरी में सहायक परिवहन विभाग ने चलाया सघन चैकिंग अभियान, चालको में मचा हड़कंप
धनौरी में सहायक परिवहन विभाग ने चलाया सघन चैकिंग अभियान, चालको में मचा हड़कंप
धनौरी (श्रवण गिरी)–परिवहन विभाग रुड़की में तैनात बी एस 16 एवं बीएस 17 ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार धनौरी बाया बहादराबाद धनौरी भगवानपुर मार्ग पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 50 वाहनों के चालान काटे। यात्री वाहन माल वाहन दुपाहिया वाहन एवं तिपहिया वाहनों के विरुद्ध विभिन्न अभियोगों में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
राकेश थपलियाल परिवहन उपनिरीक्षक एवं रमेश पन्त ने जानकारी देते हुए कहा है कि यह अभियान आगे भी लगातार ज़ारी रहेगा। उपनिरीक्षक थपलियाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए दुपाहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर वाहन चलाना चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें चार पहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट पहन कर ही सड़क पर वाहनों का संचालन करना चाहिए। चालकों से विशेष अनुरोध है कि तेज रफ्तार से वाहनों को न चलाएं। वाहन चलाते समय मादक पदार्थों का सेवन न करें। सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचे। विशेष अभियान में उपनिरीक्षक राकेश थपलियाल उप निरिक्षक रमेश पंत के साथ ओमकार परिवहन आरक्षी का विशेष योगदान रहा।