उत्तराखंडक्राइम

एसएसपी के आदेश पर रुड़की पुलिस ने नशा खोरों व तस्करों के खिलाफ चलाया सघन अभियान 

एसएसपी के आदेश पर रुड़की पुलिस ने नशा खोरों व तस्करों के खिलाफ चलाया सघन अभियान 

 

रुड़की (मोहम्मद नाजिम)- पवित्र देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत शराब,स्मैक,चरस तस्करों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के आदेश पर कोतवाली सिविल लाइन पुलिस द्वारा टीम बनाकर नशाखोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया,जिसके अंतर्गत पुलिस को इमली रोड निवासी चांद पुत्र अमीर अहमद को बाबा पुरणनाथ मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया,उसके पास से पुलिस को 4.86 ग्राम अवैध स्मैक मिली।

 

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।कोतवाली लाकर पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि यह उसने पीरपुर निवासी एहसान से खरीदी,जिसे वह छोटी-छोटी बिट बनाकर रुड़की के आसपास क्षेत्र में लोगों को बेचने का काम करता है तथा खुद भी नशे का आदी है।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त चांद के विरूद्ध कोतवाली रुड़की में पूर्व में भी चोरी व नकबजनी के मामले दर्ज हैं।पुलिस टीम में उप निरीक्षक नितिन सिंह बिष्ट व हेड कांस्टेबल विपिन कुमार आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!