एबीवीपी की कार्यकारिणी घोषित, मीडिया प्रभारी बनी कोमल सामंत
एबीवीपी की कार्यकारिणी घोषित, मीडिया प्रभारी बनी कोमल सामंत
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की नई घोषणा हुई। जिसमें नगर अध्यक्ष वंदना चौहान, नगर मंत्री कंचन पांडे, कॉलेज इकाई में कॉलेज अध्यक्ष अमित कुमार, कॉलेज मंत्री महिमा राणा, मीडिया प्रभारी कोमल सामंत, सह संयोजक नेहा, तहसील संयोजक चंद्रदीप, क्रान्ति, संतोष कॉलेज सह मंत्री संजना, करन, कॉलेज मीडिया प्रभारी कमल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चाहत रस्तोगी, सारांश पानू, नगर प्रमुख दीपाली धामी इनकी घोषणा पूरे चुनाव प्रक्रिया से हुई चुनाव अधिकारी जिला संयोजक नीरज धामी रहे। उनके द्वारा घोषणा हुई और बैठक में कार्यपद्धति सिद्धांत का सत्र रहा नवीन कार्यकर्ताओं को विभाग संगठन मंत्री केशव ने सभी नवीन दायित्व कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी।