श्री दुर्गा ज्योति पीठ पुरानी अनाज मंडी सितारगंज मंदिर में मनाया जाएगा 55वां में प्रकाश उत्सव
श्री दुर्गा ज्योति पीठ पुरानी अनाज मंडी सितारगंज मंदिर में मनाया जाएगा 55वां में प्रकाश उत्सव
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)– नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 55 वां प्रकाश उत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । परम पूज्य श्री श्री 108 संत शांतेश्वरी मां के सानिध्य में हर वर्ष सितारगंज क्षेत्र में श्री दुर्गा ज्योति पीठ पुरानी अनाज मंडी सितारगंज में हर साल प्रकाश उत्सव सभी भक्तों द्वारा आंदमय तरीके से मनाया जाता है । इस वर्ष भी 27 जुलाई दिन शनिवार से पाँच अगस्त दिन सोमवार तक 55 वां प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में श्रीमद् देवी भागवत एवं मनोहर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दिनांक 27 जुलाई आठ बजे सौभाग्यवती महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन होगा तथा इसी के अंतर्गत 27 जुलाई से चार अगस्त 2024 तक श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन दोपहर तीन बजे से 6:00 बजे तक श्री दुर्गा ज्योति पीठ पुरानी अनाज मंडी सितारगंज में किया जाएगा ।जिसमें पंडित श्री दशरथ द्विवेदी जी प्रयागराज से पधारे अपनी मनोहार वाणी द्वारा इस कथा का रस वादन करवाएंगे पाँच अगस्त दिन सोमवार को श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन दोपहर दो बजे से किया जाएगा एवं पाँच अगस्त दिन सोमवार को ही रात्रि आठ बजे से 12:00 बजे तक मनोहर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें बरेली से आ रहे श्री राम श्याम बंधु द्वारा मां के सुंदर भजनों का गुणगान हम सभी भक्तों को कराया जाएगा एवं इसी दिन यज्ञ की पूर्णाहुति, ब्रह्मणभोज, कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन शाम सात बजे से गुरु कृपा तक किया जाएगा अतः आप सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मां भगवती का गुणगान श्रीमद् देवी भागवत करने के लिए श्री दुर्गा ज्योति पीठ पानी अनाज मंडी सितारगंज में अवश्य पधारे।