हर्षिल घाटी में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने को लेकर विरोध, महिलाओं ने विधायक से की मुलाकात
हर्षिल घाटी में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने को लेकर विरोध, महिलाओं ने विधायक से की मुलाकात
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- उपला टकनौर क्षेत्र के सुक्की, झाला, जसपुर, पुराली, धराली मुखवा, हर्षिल और बगोरी गांव से आए महिलाओं ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से मुलाकात कर हर्षिल क्षेत्र में लगे शराब के ठेके को निरस्त कराने का मांग किया।
जिस पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से वार्ता कर तत्काल निविदा निरस्त करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए क्षेत्र में शराब का ठेका ना खोलने की बात कही।
विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि मां गंगा का मायके में इस तरह से शराब का ठेका खोलने जेसी सोच अति निंदनीय है यह देवो की भूमि है जहां हजारों तीर्थाटन एवं पर्यटन अपनी आस्था से जुड़कर इस पवित्र भूमि के दर्शन करने आते हैं। यहां पर इस तरह की कोई भी गतिविधियां हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे ये पुण्य धरती है हमें इसके लिए एक होकर आगे निरंतर साथ मिलकर काम करेंगे। हमारा सौभाग्य है कि हमारे हर्षिल क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां आये थे उनके इस क्षेत्र में आने से तीर्थाटन और पर्यटन को अधिक बढ़ावा मिलेगा जिससे यहां के लोगों के साथ साथ हम सभी जनपद वासियों को इससे बड़ा लाभ होगा।