सरदार पटेल की जयंती पर राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में किया रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन
थत्यूड़ (शिवांश कुंवर)- राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता दिवस के रूप में मनाया गया। एक दिवसीय संगोष्ठी व रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ पंकज कुमार ने सरस्वती देवी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 वीरेंद्र लिंगवाल ने सरदार वल्लभ पटेल का जीवन परिचय देते हुए राष्ट्र को संगठित करने के उनके महत्वपूर्ण सहयोग के विषय में बताया। यूनिटी दौड़ में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम संयोजक और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. संगीता कैंतुरा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि मेरी माटी मेरा देश के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को संबोधन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई थत्यूड़ के स्वयं सेवियों का चयन किया गया है। महाविद्यालय में प्रधानमंत्री संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया, जिसमें स्वयं सेवी व शिक्षक गण उपस्थित रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने, मेरी माटी मेरा देश अभियान इत्यादि के विषय में देश को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. चंदा थपलियाल नौटियाल, संदीप कश्यप, अखिल गुप्ता, बिट्टू सिंह,रवि चंद्र, नीलम प्रहरी,संगीता सिदोला, गुलनाज फातिमा, अंचला नौटियाल, संगीता खड़वाल, उर्वशी पंवार, प्रियंका घिल्डियाल, जयश्री थपलियाल, राकेश पैन्यूली, महावीर एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।