संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूटी के साथ जलकर युवती की मौत, पुलिस का अंदेशा प्रथम दृष्टियां शॉर्ट सर्किट से स्कूटी में आग लगने से हुई घटना
संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूटी के साथ जलकर युवती की मौत, पुलिस का अंदेशा प्रथम दृष्टियां शॉर्ट सर्किट से स्कूटी में आग लगने से हुई घटना
जनपद टिहरी के थत्युड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूटी के साथ एक युवती की जलने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टियां शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगी और युवती आग की चपेट में आकर मौत की नींद सो गई। पुलिस ने घटना के स्पष्ट कारण जानने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है।
जनपद टिहरी पुलिस के मुताबिक सोमवार को युवती देहरादून से उत्तरकाशी के लिए स्कूटी पर निकली। युवती थथ्यूड थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंची ही थी कि अचानक लोगों ने स्कूटी में आज की लपटे उठती हुई देखी। साथ में युवती को भी जलता हुआ देखा। नजर देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक पुलिस घटनास्थल पर आई तब तक स्कूटी पूरी तरह जल गई और स्कूटी सवार युवती की जलकर मौत हो गई। थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि मृतका देहरादून में फार्मेसी का कोर्स कर रही थी और आज अपने घर वापस जा रही थी। इस दौरान यह घटना हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल के बाद जिला अस्पताल पहुंचे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टिया शार्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगी। जिससे यह घटना हुई है। पुलिस ने अपनी ओर से स्पष्ट कारण जानने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है। वही सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो को कुछ लोगों ने बनाकर वायरल किया है। जिसमें तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस ने अफवाहों पर लोगों से ध्यान नहीं देने की अपील की है।