राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में विजय दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में विजय दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
थत्यूड़ (शिवांश कुंवर) –राजकीय महाविद्यालय थत्युड़ में विजय दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य पंकज कुमार के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वॉल ऑफ हीरोज के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात डॉ. राजेश सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए।
बताया की 16दिसम्बर 1971 को किस तरह भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान पर शानदार विजय प्राप्त की । डॉ0 अनिल कुमार शाह ने भारत विभाजन और बांग्लादेश के स्वतंत्र होने के बारे में जानकारी दी।
डॉ0 जयश्री थपलियाल ने भी शोर्य दिवस के इतिहास से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने छात्र छात्राओं को विजय दिवस को हर्षोल्लास से मानने एवम अपने इतिहास से परिचित होने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम में प्रो0 विरेन्द्र लिंगवाल,डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 संदीप कश्यप,डॉ0 रवि चंद्र, डॉ0 बिट्टू सिंह, डॉ0 संगीता कैंतुरा, डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल,डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 संगीता सिदोला,डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, राकेश पैन्यूली, दिनेश ममगई, सतपाल, गोपाल एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।