ग्राम कौशल में एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर का शुरू
थौलधार (सुनील जुयाल)- विकासखंड थौलधार के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में मैन्डखाल के एनएसएस छात्र- छात्राओं के लगाए गए सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान कौशल उषा देवी, पूर्व प्रधान अरविन्द भंडारी और एसएमसी अध्यक्ष सुनील जुयाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं के द्वारा ग्राम पंचायत कौशल में साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया कि शिविर में बच्चों को सेल्फ डिफेंस से संबंधित एवं शिक्षा से संबंधित बुद्धी जिवी वर्गों को बुलाकर काउंसलिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सात दिवसीय आवासीय शिविर में शिविरार्थियों द्वारा गांव में स्वास्थ्य जागरूकता,स्वच्छता, जैविक उत्पादों के प्रति प्रोत्साहन व लाभ,जल संरक्षण, शिशु व बालिका शिक्षा संस्कार के प्रति जागरूकता एवं संस्कृति संरक्षण,आदि विषयों पर कार्य किया जायेगा। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र सिंह भंडारी, कार्यक्रम सह प्रभारी संजय बधानी, प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला, उषा देवी प्रधान कौशल, पूर्व प्रधान कौशल अरविंद सिंह भंडारी, पूर्व पीटीए अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल, एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल, सुमेर चंद पंवार प्रवक्ता, माधुरी उनियाल, दुर्गेश नौटियाल, कर्ण सिंह भंडारी, विनय कुमार भिलवाल प्रधानाचार्य जूनियर हाईस्कूल कौशल, दिनेश उनियाल,दीपक असवाल, सुनंदा थपलियाल, ममता असवाल, लता केमवाल, माला देवी आदि उपस्थित रहे।