थौलधार विकासखंड मुख्यालय कंडीसौड़ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, एसडीएम ने सुनी समस्याएं
थौलधार विकासखंड मुख्यालय कंडीसौड़ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, एसडीएम ने सुनी समस्याएं
कंडीसौड़ (सुनील जुयाल)- थौलधार विकासखंड मुख्यालय कंडीसौड़ में बहुउद्देशीय शिविर और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने के साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीएम ने समस्याएं को सुनकर उनका समाधान किया। कंडीसौड़ में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका मीना राणा और दीवान सिंह एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में पहुंचे धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, जोत सिंह बिष्ट, रजनी सजवाण, बबीता शाह, जौनपुर प्रमुख सीता रावत, प्रतापनगर प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, कीर्तिनगर प्रमुख सोबन सिंह पंवार, नरेन्द्रनगर प्रमुख राजेन्द्र सिंह भण्डारी का थौलधार ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट, पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।
बहुउद्देशीय शिविर में कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, यूनियन बैंक, सहकारिता, स्वयं सहायता समूहों, होमियोपैथी आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी व आवश्यक सामग्रियां वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए। एसडीएम द्वारा शिविर में दर्ज चालीस से अधिक शिकायतें सुनी गई जिनमें आधे से अधिक शिकायतों का मौके पर निस्तारण के साथ अन्य शिकायतों का दो सप्ताह में समाधान के साथ अवगत कराने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट, बुद्धि सिंह बिष्ट, एसडीएम संदीप कुमार, बीडीओ डी पी थपलियाल, तहसीलदार किशन सिंह महंत, सीवीओ डा० आशुतोष जोशी, अधि०अभि० पेयजल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, अवर अभि० उमाकान्त बिजल्वाण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामचंद्र खण्डूड़ी, महामंत्री अरविंद नेगी आदि मौजूद रहे।