दो मंजिले मकान में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत
दो मंजिले मकान में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत
त्यूणी /आराकोट
उत्तरकाशी जनपद की सीमा से लगे त्यूणी (देहरादून )के डेरनाड गांव के खेड़ा कल्ठी तोक में सेब के बगीचे में स्थित एक दो मंजिला आवासीय भवन में आग लगने से दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्यूणी तहसील के राजस्व निरीक्षक क्षेत्र हनोल के अंतर्गत ग्राम डेरनाड के खेड़ा काल्ठी तोक में राजेंद्र खत्री का सेब का बगीचा स्थित है,जो गांव से करीब आधा किलोमीटर की दुरी पर है, जहाँ उनके दो मंजिले आवासीय भवन में बगीचे में काम करने वाले दो मजदूर गणेश पुत्र दौलत सिंह व मोहन पुत्र मन बहादुर (नेपाली )रहते थे, बुधवार को देर रात्रि आग लगने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई !मकान के आसपास लगभग पचास सेब के पेड़, मशीनें व खाद भी आग से जलकर नष्ट हो गये !घटना का पता आज लगा, जिसकी तत्काल सूचना तहसील प्रशासन को दी गई, सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक हनोल सहित टीम ने मौके पर जाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर त्यूणी अस्पताल लाया गया, जहाँ दोनों मृतको का पोस्टमार्टम किया गया। तहसील प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।