उत्तरकाशीटिहरी गढ़वालधनोल्टी

धूमधाम के साथ मनाया गया प्रसिद्ध भद्राज देवता का मेला

धूमधाम के साथ मनाया गया प्रसिद्ध भद्राज देवता का मेला

 

 

थत्यूड़ (राजीव डोभाल)– विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ के ढाणा का प्रसिद्ध भद्राज देवता का मेला धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मेले में हजारों की संख्या में आए हुए महिलाएं बच्चे पुरुषों ने झूले चरखी का भरपूर आनंद लिया और कपड़े से लेकर जलेबी पकौड़ी मिठाई की खूब खरीदारी की गई । मेले में कहीं दुकानदार देहरादून विकास नगर सहारनपुर से मेले से तीन दिन पूर्व ही आने शुरू हो गए थे और उन्होंने अपनी विभिन्न प्रकार की सामग्री की दूकाने लगानी शुरू की गई। मेले से पूर्व की संध्या रविवार रात्रि को मंदिर समिति के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ। भजन संध्या में स्थानीय संगीतकार शांति प्रसाद चमोली व टीम के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही स्थानीय लोक कलाकार हीरामणि गौड नरेश नौटियाल, सुमन भारती शेर सिंह डोगरा के द्वारा भी भद्राज देवता व अनेक देवी देवताओं की स्तुति के साथ भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को झुमने पर मजबूर किया।

 

मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश रावत का कहना है कि भद्राज देवता थत्यूड़ ढाणा का प्रसिद्ध मेला कई वर्षों से बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें लोग दूर-दूर से मेले में पहुंचकर भगवान भद्राज देवता के दर्शन कर मेले में घूम कर वह खरीदारी करते हुए मेले का आनंद लेते हुए जौनपुरी तांदी रासो नृत्य भी किया जाता है।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सनबीर बेलवाल पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महिपाल सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता सोमवारी लाल नौटियाल मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रावत सचिव मनवीर नेगी, कोषाध्यक्ष रविंद्र परमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश बडोनी, महावीर चौहान, मनवीर नेगी, सुनील रावत आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!