उत्तराखंडटिहरी गढ़वालथौलदार धार्मिक

जिलाधिकारी टिहरी मयुर दीक्षित ने थौलधार के कृष्ण स्वरूप भगवान कागुंड़ा नागराजा मंदिर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी टिहरी मयुर दीक्षित ने थौलधार के कृष्ण स्वरूप भगवान कागुंड़ा नागराजा मंदिर का किया निरीक्षण

 

 

टिहरी गढ़वाल (सुनील जुयाल)–जिलाधिकारी मयुर दिक्षित ने नागराज मंदिर के निरिक्षण के तत्पश्चात भगवान नागराज के मंदिर में पुजा अर्चना कर भगवान नागराज का आशिर्वाद लिया।

डीएम टिहरी ने पुजा अर्चना के तत्पश्चात नागराज डोली के दर्शन किए।

कांगुडा़ नागराज मंदिर प्रांगण में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने नागराज का स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया।

 

डीएम के निरीक्षण करने के तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं उनकी प्रशासनिक टीम ने भगवान नागराज डोली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने कांगुड़ा नागराज मंदिर एवं प्रांगण का संयुक्त निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व समस्त प्रशासनिक टीम ने भंडार ग्रह में पहुंच कर भगवान नागराज का आशिर्वाद के रुप में बने हुए भंडारे का आनंद लिया।

जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत की वार्ता के अनुसार एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पर जिलाधिकारी टिहरी ने नागराज मंदिर के निर्माण हेतु दस लाख एवं ग्राम पंचायत इडियान से कांगुड़ा नागराज मंदिर प्रांगण तक रेलिंग निर्माण हेतु पांच लाख की धनराशि की शीघ्र स्वीकृति करने एवं कांगुड़ा नागराज मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित करने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री की कागुड़ा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की 2 जनवरी 2024 की घोषणा के क्रम में आज कागुंड़ा पहुंचकर निरीक्षण किया गया ।

उन्होंने कहा कि कागुंड़ा बेहद ही खूबसूरत स्थल है।

कांगुड़ा पर्यटन स्थल के रूप में कैसे विकसित हो सकता है इसी क्रम में आज पर्यटन स्थल का निरीक्षण कर लोगों से चर्चा की गई जिसमे पर्यटन स्थल का सौंदर्यकरण ,पर्यटन स्थल के आस पास लाइटिंग व्यवस्था,व्यू प्वाइंट का निर्माण जैसे निर्माण कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार किये जायेंगें।

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा पर्यटन विभाग को नोडल एजेन्सी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के द्वारा इस सम्बन्ध में जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होगें उसी अनुसार आगे कार्य किये जाएंगे।

कागुंड़ा के नव निर्मित मन्दिर में सौन्दर्यकरण हेतु 10 लाख रूपये की धनराशि दी गई है। फिर भी जनता के द्वारा जो भी बात रखी जा रही है जिसमें कागुंड़ा पम्पिगं पेयजल योजना,मन्दिर जाने का एप्रोच रूट,पर्यटन विभाग के मैप पर कागुंड़ा पर्यटन स्थल के रूप मे दर्शाने से सम्बंधित बात रखी गई।

सभी बिन्दुओं से सम्बंधित रिपोर्ट तैयार कर शासन के पास भेजी जाएगी।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा बंगियाल,ज्वारना मोटर मार्ग का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरमार्ग के सम्बन्ध में लोगों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मार्ग पर जो डामरीकरण का कार्य गतिमान है उसमें करीब दो किलोमीटर का हिस्सा कच्चा छूट रहा है जिसे कि अपने स्तर से पूरा करने का निवेदन किया गया इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि सड़क निर्माण में जो कार्य गतिमान है सम्बंधित विभाग को उसे जल्द पूरा करने को कहा गया है और जो हिस्सा छूकर रहा है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर ग्राम पंचायत इडियान के युवाओं द्वारा विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी दीक्षित का यह दौरा कागुंड़ा के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है,जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय समुदाय को नए अवसर प्राप्त होंगे।

 

इस मौके पर मुलायम सिंह रावत,प्रीतम रावत,विनोद भट्ट,राकेश भट्ट,दिलवर रावत,प्रेम लाल जुयाल, विरेन्द्र भट्ट ,प्रेम लाल भट्ट,भगवती भट्ट,राजेन्द्र कोहली,विनोद सिंह,सबल सिंह चौहान,सोहनलाल खंडूड़ी, अजित, नरेश, राजस्व कानूनगो ब्रिजेन्द्र रमोला, राजस्व उप निरीक्षक रविंद्र कौशल, दिपेंद्र राणा, सुरेंद्र सिंह रावत,एलम सिंह रावत,मोहन सिंह,अमित रावत,कुलदीप सिंह,अर्जुन सिंह,दिनेश सिंह, गिरिश, आदित्य रावत, पवन रावत,गुलाब सिंह संदीप,सुरेंद्र सिंह,पंकज सिंह,नीरज,सुमित,अमित, राजेश,मनीष, सुमित एवं समस्त इडियान गांव के युवा साथी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!