एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम थौलधार ब्लॉक के जीआईसी मैंडखाल में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम थौलधार ब्लॉक के जीआईसी मैंडखाल में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
थौलधार (सुनील जुयाल)- विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना, के तत्वावधान में आज स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जी आई सी परिसर और परिसर के समीप मैंडखाल बाजार में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया। एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बिजेंद्र सिंह भंडारी, सहप्रभारी संजय बधानी द्वारा पंच प्रण प्रतिज्ञा और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम प्रभारी बिजेंद्र भंडारी एवं अन्य शिक्षकों द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी ने स्वयं सेवियों को महात्मा गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी बिजेंद्र सिंह भंडारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनएसएस समिति के सदस्य प्रवक्ता संजय बधानी,एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल,उमेद सिंह पुंडीर,अरविंद तड़ियाल ,हरीश बंगवाल,राजमोहन रावत आदि मौजूद रहें।