गंगोत्री- यमुनोत्री के लिए प्रस्तावित रेलवे लाइन के संबंध में धरवाल गांव और सुंनार गांव के ग्रामीणों ने की बैठक
गंगोत्री- यमुनोत्री के लिए प्रस्तावित रेलवे लाइन के संबंध में धरवाल गांव और सुंनार गांव के ग्रामीणों ने की बैठक
टिहरी/थौलधार।(सुनील जुयाल की रिपोर्ट)- गंगोत्री- यमुनोत्री के लिए प्रस्तावित रेलवे लाइन का छठवां रेलवे स्टेशन ग्राम धरवाल गांव और सुंनार गांव की जमीन पर बनने को लेकर ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रमुख जोत सिंह सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने ने बताया कि ग्राम धरवालगांव एवं ग्राम सुनारगांव की भूमि सबसे पहले टिहरी उत्तरकाशी रोड के लिए, दूसरी बार नहर के लिए, तीसरी बार चंबा धरासू रोड के लिये,चौथी बार टिहरी बांध के जलाशय के लिए, पांचवीं बार ऑल वेदर रोड के लिए और अब छठी बार में बची खुची जमीन को रेलवे स्टेशन के लिए सरकार द्वारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह से अब दोनों गांव के सभी परिवार भूमिहीन होने की कगार पर है। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि गांव के लोग राष्ट्रीय हित के हर प्रोजेक्ट के समर्थक हैं, लेकिन ऐसे प्रोजेक्ट की वजह से ग्रामीणों को भूमि करना न्यायोचित नहीं है।
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि यह लड़ाई छोटी नहीं है।हम सबको एकजुट होकर एक संगठन बना करके अनेकता में एकता का परिचय देकर दोनों गांव के सभी परिवार द्वार इस लड़ाई को मिलकर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा रेलवे स्टेशन के लिए 40 बीघा भूमि के साथ लोगों के रियासी मकान भी रेलवे स्टेशन की चपेट में आ रहे हैं,इसलिए घरवाल गांव और सुनार गांव की जमीन पर बनने वाले रेलवे स्टेशन के लिए जिन परिवारों की भूमि ली जाएगी उनको भूमि के बदले भूमि ही मिलनी चाहिए और प्रत्येक प्रभावित परिवार के एक सदस्य को रेलवे द्वार सरकारी नौकरी दी जाए।भूमि लेने से पहले भूमि का बंदोबस्त कराया जाए।
बैठक में ग्राम वासियों ने तय किया कि आगे से यह लड़ाई इस समिति के माध्यम से आप नेता जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में लड़ी जाएगी। इस मौके पर प्रधान वीरेंद्र अग्निहोत्री, प्रधान मनोज सिंह, सदस्य क्षेत्र पंचायत धनबीर पुरषोडा, ललित खंडूड़ी, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान निहाल सिंह, गजेंद्र सिंह रावत, सरोप सिंह, सुमेर सिंह पंवार, अनार चंद रमोला, सुमन सिंह, राय सिंह, नरेंद्र सिंह, सोबत सिंह, राम सिंह, गंभीर सिंह, सुमेरी बिष्ट, गंभीर सिंह, भारत बिष्ट,अमन बिष्ट ने अपने विचार रखे।