उत्तराखंड

अज्ञात शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित

 

 

अज्ञात शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित

 

थत्यूड़–ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ सभागार के प्रांगण में अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया।

ब्लॉक मुख्यालय सभागार के प्रांगण में रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कोहली के नेतृत्व में भीमराव अंबेडकर समिति के कार्यकर्ता सफाई अभियान चला रहे थे। तो तभी 11:00 के लगभग उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के कुछ भाग क्षतिग्रस्त पाया गया।

इसके पश्चात मौके पर थाना थत्यूड़ पुलिस को सूचना देते हुए थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना कर उन्होंने कहा कि उक्त घटना को जिस भी शरारती तत्वों ने अंजाम दिया है इसकी गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम धृष्टता किसी ने जबरदस्ती छेड़खानी की हो इसकी जांच कराई जाएगी।

 

डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष शिवदास व भाजपा अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कोहली ने कहा कि पूर्व 2014-15 में भी मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था किंतु शासन प्रशासन के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण आज दूसरी बार इसकी पुनरावृत्ति हुई है।

 

उन्होंने शासन प्रशासन से शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो भीमराव अंबेडकर समिति क्षेत्रीय जनता के साथ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

ब्लॉक सभागार के प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरे भी कई महीनों से खराब पाए गए। मौके पर धनोल्टी तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद मंगाई ने सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण करते हुए घटना को शर्मनाक बताते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आसान दिया।

 

इस अवसर पर उन्होंने भीमराव अंबेडकर मूर्ति के चारों तरफ सुरक्षा जाली लगाए जाने का आदेश खंड विकास अधिकारी को दिया।

 

इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष शिवदास ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तहरीर थाना अध्यक्ष थत्यूड़ शांति प्रसाद चमोली को सौंपा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भारती हरफूल दास पदम दास ओमप्रकाश योगी रतनलाल सुभाष कोहली आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!