पिछले छः दिनों से वाहन चालक की तलाश जारी, नदी में समा गया था वाहन
पिछले छः दिनों से वाहन चालक की तलाश जारी, नदी में समा गया था वाहन
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- पिछले छः दिनों से सर्च में जुटी टीम जिन्हे भागीरथी (गंगा )नदी में अब तक नहीं मिल पाया। वाहन व् वाहन चालक सत्रह तारीख को रात्रि को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान भुक्की के आस-पास में भागीरथी नदी में दुर्घटनाग्रस्त बताया जा रहा है। वाहन में वाहन चालक व वाहन भागीरथी नदी में वर्तमान तक लापता हैं। जिसके खोजबीन के लिए राजस्व टीम, थाना मनेरी, पुलिस, SDRF, NDRF, QRT टीम के ड्रोन कैमरा ऑपरेटर द्वारा 18 व 19 तारीख को खोजबीन की गयी जिसमे टीम को कोई सफलता नहीं मिली पाई। उसके अगले दिन सभी बचाव दल टीमों द्वारा घटना स्थल के भुक्की से मनेरी झील तक मैगनेट चुंबक की सहायता से पुनः भागीरथी नदी में खोजबीन/ सर्च अभियान चलाया गया. खोजबीन करने के पश्चात उक्त वाहन चालक/वाहन का कोई पता नहीं चल पाया।
रात्रि होने के कारण खोजबीन कार्य को रोक दिया गया. जिसे फिर से अगले दिन आज पुनः राजस्व, एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन Q.R.T टीम के द्वारा चुंबकीय उपकरण की सहायता से खोजबीन /सर्च अभियान किया गया। अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है जिसे आज सुबह बाईस तारीख को सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें टीम एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन Q.R.T टीम के द्वारा हाइड्रा के सहायता से खोजबीन/सर्च किया जा रहा है। आपातकालीन परिचालन केंद्र के द्वारा लगातार उक्त टीमों से संपर्क बनाए हुए हैं। आज भी सर्च टीम को कुछ हाथ नहीं लगा। ना वाहन ना ही वाहन चालक का। आज समय को देखते हुए सर्च अभियान रोक दिया गया। कल सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया जायेगा।