वार्ड नंबर 06 से संतोषी राणा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर टॉर्च चुनाव चिन्ह से करेंगी मुकाबला
.
वार्ड नंबर 06 से संतोषी राणा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर टॉर्च चुनाव चिन्ह से करेंगी मुकाबला
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 06 से संतोषी राणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है। हर वर्ग और मोहल्ले से मिल रहे भरपूर समर्थन के कारण उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है।
उन्होंने वार्ड में निवासरत मतदाताओं से अपील की है कि इस चुनाव में एक साधारण महिला के साहस और सेवा भावना को पहचाने। मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद दें, ताकि मैं आपके विश्वास को सार्थक बनाते हुए अपने वार्ड का विकास कर सकूं। आपका एक वोट बदलाव की दिशा में एक कदम है।सभाषद पद हेतु टॉर्च चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाने की अपील की।