वरिष्ठ पत्रकार शिवानंद पांडेय का निधन
वरिष्ठ पत्रकार शिवानंद पांडेय का निधन
प्रेस क्लब टिहरी में की शोक सभा
टिहरी (सुनील जुयाल)- टिहरी जिले के वरिष्ठ पत्रकार शिवानंद पांडेय के निधन पर तमाम पत्रकारों,सामाजिक संगठनों ने दुख जताया है। उनका देहरादून में एक कार की टक्कर से एक्सीडेंट हो गया था। रविवार सुबह उनका देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं। उनके निधन पर आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल, महामंत्री अनुराग उनियाल,वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण भट्ट, राजेश ड्यूंडी, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र नेगी, जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष गोविंद पुंडीर, यूनियन महामंत्री रोशन थपलियाल, मधुसूदन बहुगुणा, प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव मुकेश रतूड़ी, प्रदीप डबराल, बलवीर सिंह नेगी, आशीष सजवाण, संदीप बेलवाल, विजय दास, विजय गुसाईं, सूर्य रमोला, धनपाल गुनसोला, विजयपाल राणा आदि पत्रकार मौजूद रहे।