जिला पंचायत बिष्टौंसी वार्ड के उपचुनाव की मतगणना पूरी, हाईकोर्ट में बंद लिफाफे में भेजें परिणाम
धनोल्टी(राजीव डोभाल/अमित नौटियाल) – नैनबाग के जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव बिष्टौंसी-15 में मतगणना सम्पन्न हो गई है। हालांकि, हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश पर उप चुनाव परिणाम को बन्द लिफाफे में हाईकोर्ट में जमा किया जाएगा। हाईकोर्ट के अन्तिम फैसला आने के बाद परिणाम की घोषणा होगी। यदि हाईकोर्ट से उप चुनाव के परिणाम को घोषित करने का आदेश जारी होता है तो चुनाव परिणाम देवेंद्र पंवार के पक्ष में जाएगा।
साथ ही आपको बताते चले कि जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में बिष्टौंसी सीट पर 05 अक्टूबर 2023 को वोटिंग हुई थी, जिसकी मतगणना सम्पन्न होने के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेन्द्र पंवार की जीत को लगभग तय माना जा रहा है। बिष्ठौसी वार्ड के इस चुनाव में सबसे दिलचस्प बात यह है कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी और उनका बेटा दोनों मैदान में थे। वहीं कांग्रेस समर्थित संदीप सिंह राणा तीसरे प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे।
गौरतलब हो कि पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित अमेन्द्र सिंह बिष्ट और भाजपा समर्थित देवेन्द्र सिंह पंवार इसी वार्ड से चुनावी मैदान में थे, लेकिन अमेन्द्र बिष्ट की आपत्ति पर देवेंद्र पंवार के नामांकन को निरस्त कर अमेन्द्र बिष्ट को बिष्टौंसी वार्ड पर निर्विरोध घोषित किया था, जिसके बाद देवेन्द्र सिंह पंवार ने अपने नामांकन निरस्त किये जाने को लेकर जिला न्यायालय में चुनौती दी गई थी । इसके बाद जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल के आदेश पर वार्ड संख्या -15 बिष्टौंसी के याची (देवेन्द्र सिंह पंवार) के नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत किये जाने के रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश को पलट कर उक्त वार्ड संख्या-15 बिष्टौंसी से अमेन्द्र बिष्ट के निर्विरोध निर्वाचित होने के आदेश को निरस्त कर दिया था। साथ ही बिष्टौंसी वार्ड का पद रिक्त घोषित कर विधि अनुसार पुनः निर्वाचन काराने का आदेश जारी किया गया।
यह भी उल्लेखनीय है कि अमेन्द्र बिष्ट ने उक्त आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में अमेन्द्र बिष्ट बनाम उत्तराखंड राज्य एवं अन्य वाद दायर की गई है। उच्च न्यायालय द्वारा 11 अक्टूबर 2023 को उक्त प्रकरण के संबंध में सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है, किन्तु अभी तक कोई अन्तिम राहत प्रदान न होने के कारण वार्ड संख्या 15 बिष्टौंसी सदस्य जिला पंचायत विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के सदस्य जिला पंचायत के पद रिक्त होने पर पुनः निर्वाचन के संबंध में विधि अनुसार निर्वाचन के लिए अग्रसर कार्रवाई किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए थे, जिसके बाद अमेन्द्र बिष्ट ने चुनाव परिणाम के घोषणा को लेकर पुनः उच्च न्यायालय नैनीताल में जाकर अपना पक्ष रखा था जिसके बाद हाईकोर्ट ने चुनाव परिणाम को सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट में जमा करने के आदेश दिये थे ।
निर्वाचन अधिकारी प्रशान्त भट्ट ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई । चुनाव परिणाम को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सील बन्द लिफाफे में हाईकोर्ट को भेजा जा रहा है, जिसकी विधिवत घोषणा उच्च न्यायालय के अग्रिम आदेश पर की जाएगी।
मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थत्यूड़ बाजार में पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाये और खुशी जाहिर की। भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेन्द्र पंवार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का वह सम्मान करते, लेकिन उन्हें खुशी है कि जनता ने अपना आशीर्वाद देकर उनके पक्ष में मतदान किया है। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत, भाजयुमो अध्यक्ष राजेश सजवाण, नैनबाग मंडल अध्यक्ष करण कंडारी, कुंवर सिंह पंवार, मीरा सकलानी, वीरेंद्र राणा, हीरामणि गौड़, अकबीर सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।