उत्तराखंड

अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर महिला कांग्रेस की न्याय यात्रा पहुंची नई टिहरी 

अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर महिला कांग्रेस की न्याय यात्रा पहुंची नई टिहरी 

टिहरी गढ़वाल (राजीव डोभाल)-  न्याय यात्रा/महिला स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर टिहरी पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रौतेला का महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशा रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई, बरोजगारी और बेटियों के प्रति बढ़ते अत्याचार पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल से ज्यादा का समय बीत गया, लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

प्रतापनगर विधानसभा की विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। आज महंगाई सातवें आसमान पर है। जिला कांग्रेस  कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, और महिला  कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि प्रचंड बहुमत की सरकार में युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। सरकार को चाहिए सरकार को अगर बेटियों की चिंता है तो अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री शिवानी थपलियाल, नगर पालिकाध्यक्ष चम्बा सुमना रमोला,  चमियाला की अध्यक्ष ममता पंवार, दर्शनी रावत, सुमेरी बिष्ट, ममता उनियाल, वीना सजवाण, मीना शाह, अनीता शाह, मुन्नी बिष्ट, कैलाशी देवी प्यारी देवी सरोजिनी भंडारी, अनीता शाह, प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला, प्रवक्ता शांति भट्ट सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!