उत्तराखंड

डीएम मयूर दीक्षित ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

 

डीएम मयूर दीक्षित ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

 

टिहरी गढ़वाल (सुनील जुयाल)–जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

भारत महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म का तहसील कीर्तिनगर चौरास क्षेत्रांतर्गत प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा एच.एन.बी.गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर चौरास कैम्पस का भ्रमण किया गया।

 

इस मौके पर कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर अन्नपूर्णा नौटियाल, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

कैम्पस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा हैलीपैड, पार्किंग,ऑडिटोरियम सेफ हाऊस में समस्त व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा सूचना विज्ञान अधिकारी को यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से कॉर्डिनेट कर कैम्पस में दो स्थानों पर लैंडलाइन,नेट कनेक्टीविटी,फैक्स,कम्प्यूटर, स्टेशनरी,कम्प्यूटर ऑपरेटर,अशुलिपिक सहित कार्यालय सेटअप करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार आरवीएनएल के अधिकारी को कैम्पस में शैक्षणिक क्रिया कलाप केन्द्र के समीप पडे मलबे को ब्यू कटर से कवर करने, पुल से कैम्पस तक आने वाली सड़क को ठीक करने, स्पीड ब्रेकर हटाने तथा कैम्पस के अधिकारियों, एएमए जिला पंचायत एवं ईओ नगर पंचायत कीर्तिनगर को हैलीपैड में साफ-सफाई करने, हैलीपैड के समीप नाली पर स्लैब रखने,अनावश्यक बोर्ड हटाने, सड़क के पोल एवं रेलिंग पर पेंट करने, झाड़ी कटान करने के निर्देश दिये गये।

 

जिलाधिकारी द्वारा जल संस्थान को हैलीपैड पर लगातार पानी का छिड़काव करने, सीएमओ को दो स्थानों पर मेडीकल टीम, दवाईयां एवं स्वास्थ्य उपकरणों सहित चिकित्सालय की व्यवस्था करने तथा चार एम्बुलेंस की व्यवस्था करने,विद्युत विभाग को पावर बैकअप सहित सुचारू विद्युत व्यवस्था करने,फायर विभाग को फायर सेंप्टी चेक करने,वन विभाग को पेड़ों की लॉपिंग करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कैम्पस के अधिकारियों को डायस प्लान, गोल्ड मेडलिस्ट की सूची,आमंत्रितों की सूची, लंच मैन्यू शेयर करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही ग्रीन रूम, रेस्ट रूम, डाइनिंग रूम, शौचालय आदि अन्य कक्षों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं करने,पुल से लेकर कैम्पस तक बेरिकेटिंग करने,सुरक्षा व्यवस्था,भोजन व्यवस्था,सभी के आईडी कार्ड बनाने,फोटो शूट स्थान आदि अन्य व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस मौके पर सीएमओ मनु जैन,एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत,सीवीओ आशुतोष जोशी,डीपीआरओ एम.एम.खान,डीएसओ अरूण वर्मा,डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी,एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी,एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी,यूनिवर्सिटी से अधिशासी अभियन्ता विजयनन्द बहुगुणा,रजिस्ट्रार धीरज शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!