उत्तराखंड

बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने की बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने की बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

 

टिहरी (सुनील जुयाल)– बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 

जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष गैरोला ने जनपद का बीस सूत्री कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिलाधिकारी सहित समस्त टीम को बधाई देते हुए प्रथम स्थान बरकरार रखने हेतु और अधिक मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करें।

उन्होंने कहा कि विभाग सफलता की कहानियों को फोटोग्रफ्स सहित सूचना विभाग को उपलब्ध करायें, ताकि विभाग इसका प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक/सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को प्रेरित/जागरूक कर सकें तथा अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर पर भी रेकिंग हो, ताकि सभी ब्लॉक की मॉनिटरिंग की जा सके। नये नवाचर करने की आवश्यकता पर बल देने की बात कही गई।

 

जिलाधिकारी मयूरी दीक्षित द्वारा उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए गुलदस्ता व स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित लोकल निर्मित उत्पाद भेंट किया गया।जिलाधिकारी ने उरेडा अधिकारी को कम किलोवाट के सोलर रूफ टॉप के प्रचार प्रसार हेतु छोटी-छोटी वीडियो बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया।साथ ही सभी विभागों को मा. उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सक्सेस स्टोरी बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया।

 

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जनपद की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूहों से लगभग 40 हजार महिलाएं जुड़ी हुई हैं। जनपद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 से दस दिवसीय सरस मेले के अवसर पर लगभग ढाई करोड़ का लाभ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को हुआ है।इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

 

बैठक में विधायक धनोल्टी प्रीतम पंवार, बीडीओ चम्बा आशिमा गोयल (आईएएस), जिला उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम दिनेश डोभाल, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, भिलंगना वासुमति घणाता, चम्बा शिवानी बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय रावत, डीडीओ सुनील कुमार सहित समिति के सदस्य, अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रZहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!