टिहरी की सात ग्राम पंचायतों को उत्तरकाशी जनपद में शामिल करने की मांग को लेकर हुई बैठक, समिति का किया गठन
टिहरी की सात ग्राम पंचायतों को उत्तरकाशी जनपद में शामिल करने की मांग को लेकर हुई बैठक, समिति का किया गठन
सुनील जुयाल की रिपोर्ट
कण्डीसौड़–टिहरी जनपद के थौलधार विकासखण्ड की नगुण पट्टी के सुदूरवर्ती कटखेत क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों द्वारा भौगोलिक रूप से उत्तरकाशी जनपद के पास होने से उत्तरकाशी जनपद में शामिल करने की मांग को लेकर बैठक आयोजित कर एक सर्व सहमति से समिति का गठन किया गया है।
रविवार को कटखेत-त्याड़धार में ग्राम पंचायत कटखेत, बगोन, महेड़ा, दड़माली, बगालचक, गोजमेर एवं क्यारी-चापड़ा के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एक सूत्री चर्चा की गई कि कटखेत क्षेत्र उत्तरकाशी जनपद से लगा हुआ है। भौगोलिक रूप से उत्तरकाशी से पास एवं टिहरी जिले से बहुत दूर है।
क्षेत्रीय जनता चाहती है कि इस क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों को उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड में शामिल किया जाए।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा नेता सोबत सिंह पंवार ने कहा कि कटखेत क्षेत्र से नई टिहरी 110 किमी० दूर है जबकि उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय 48 किमी० है। इसी तरह थौलधार ब्लॉक मुख्यालय 40 किमी० दूर है जबकि चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यालय केवल 20 किमी० दूर है।जिस कारण क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि समय एवं धन की बरबादी झेलनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नई टिहरी आगमन पर उनके समक्ष यह मामला रखा जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य जयबीर सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता 1981 से लगातार इस क्षेत्र को उत्तरकाशी जनपद में शामिल करने की मांग कर रही है। किन्तु शासन प्रशासन उनकी न्यायोचित मांग की अनदेखी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि उनकी यह जनहित की मांग नहीं मानी जाती है तो जनता आन्दोलन को बाद्य होगी।
थौलधार ब्लाक की पूर्व प्रमुख बबिता शाह ने कहा कि इस क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी अपने इस संघर्ष के लिए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद पवांर ने कहा कि हमारी उत्तरकाशी जनपद में शामिल करने की मांग लगातार जारी रहेगी और शासन प्रशासन तक जितनी भी कार्यवाही करनी पड़ेगी,हम सभी क्षेत्रवासी मिलकर इस कार्रवाई को करेंगे।
उन्होंने कहा कि शासन अगर हम क्षेत्र वासियों की मांग पर कार्यवाही नही करती तो हम सभी क्षेत्रवासी 2024 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।
कटखेत के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद नेगी ने कहा कि हम युवा पीढ़ी के लिए भविष्य में उत्तरकाशी जनपद नजदीक होने से एवं हमारे क्षेत्र को उत्तरकाशी में शामिल करने से विभिन्न प्रकार के रोजगार प्राप्त हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी युवाओं को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजिवी वर्गो के साथ हर संभव प्रयास करना होगा अपने क्षेत्र को उत्तरकाशी जिले में शामिल करने के लिए
क्षेत्र की इस एक सूत्री मांग के समाधान संघर्ष के लिए सर्व सम्मति से समिति का गठन किया गया।
संघर्ष समिति में अध्यक्ष सोबत सिंह पंवार, सचिव अरविंद सिंह नेगी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी, बेल सिंह व दिनेश पंवार, सह-सचिव सब्बल सिंह रावत, कोषाध्यक्ष शीशपाल पंवार, मंत्री सुनील डिमरी, उपमंत्री दिनेश कुमाईं, सदस्य अनीता प्रधान कटखेत, श्रीमती ऊषा प्रधान बगोन, रीना प्रधान दड़माली, शीना प्रधान बगालचक, धर्मपाल भण्डारी प्रधान क्यारी-चापड़ा, विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा० राजेन्द्र जोशी, जिला पंचायत सदस्य जयबीर सिंह रावत, सदस्य क्षेत्र पंचायत कटखेत अल्पना, सदस्य क्षेत्र पंचायत गोजमेर काजल पंवार को बनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख बबीता शाह, चिन्यालीसौड़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष चैन सिंह पंवार, विनोद पवांर,सुमन बडोनी,बेल सिंह चौहान,चक्रधर रतुड़ी,लक्ष्मी प्रसाद जोशी,सूरत राम जोशी, गणेश जोशी, बलवीर सिंह पंवार, अरविंद नेगी,रमेश सिंह,दिनेश कुमाई,सुरेश जोशी,जयप्रकाश जोशी, सुशील प्रसाद जोशी,मनवीर सिंह,कुलबीर सिंह,गोपाल जोशी,मनोज जोशी,विजय पाल,विकास कुमार,बच्चन सिंह पंवार, दिनेश सिंह पंवार चिंतामणि भट्ट,रमेश लाल,रीना देवी व समस्त क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।