शहीद विक्रम सिंह नेगी के नाम से जाना जाएगा राजकीय पालीटेक्निक गजा
शहीद विक्रम सिंह नेगी के नाम से जाना जाएगा राजकीय पालीटेक्निक गजा
देहरादून– गजा स्थित राजकीय पालीटेक्निक को अब परिवर्तित नाम शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पालीटेक्निक गजा के नाम से जाना जायेगा। राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग से इस आशय की सूचना प्रसारित कर दी गयी है।
नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के विमाणगांव गजा निवासी विक्रम सिंह नेगी 15 अक्टूबर 2021 को जम्मू कश्मीर के जनपद पुंछ के मेंढर सेक्टर में आतंकवादियों की तलाश में चलाये जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को शहीद विक्रम सिंह नेगी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनपके पैतृक घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया था।
शहीद विक्रम सिंह नेगी ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। गजा स्थित राजकीय पालिटेक्निक में फेज-2 में कार्य प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 5 जुलाई 2023 को मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा हुए संस्थान को शहीद का नाम दिये जाने की घोषणा की गई थी।
इस क्रम में विभागीय स्तर से स्थापित प्रणाली के तहत प्रस्तुत प्रस्ताव पर मंत्री सुबोध उनियाल के अनुमोदनोपरान्त इस आशय की सूचना प्रसारित कर दी गयी है।