टारजन गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार
टारजन गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल- पुलिस और सीआईयू की टीम ने चोर बने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का तीसरा भाई अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो वारदातों में चोरी हुआ सामान और एक धारदार चाकू बरामद किया है। आरोपी टारजन गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों की पहचान विनोद और राकेश निवासी ग्राम होलटा घनसाली टिहरी के रूप में हुई है। फरार आरोपी का नाम विशाल है। तीनों भाइयों ने मिलकर जनपद टिहरी ही नहीं बल्कि रुद्रप्रयाग जिले के भी कई गांव में चोरी सहित कई अपराध किए हैं। तीनों भाइयों पर 27 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मामले का खुलासा एसएसपी नवनीत सिंह ने किया। एसएसपी ने बताया कि थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल और सीआईयू प्रभारी ओमकांत की जांच में पता चला कि आरोपियों के घर की छत टीन शेड की बनी हुई है। जिसमें एक चोर रास्ता बनाया हुआ है। पुलिस से बचने के लिए तीनों आरोपी कर रास्ते से अपने घर के अंदर दाखिल होते थे और मेंन दरवाजे पर ताला बाहर से लगाकर रखते थे।