उत्तराखंड

मनेरी पुलिस ने 628 ग्राम चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार 

मनेरी पुलिस ने 628 ग्राम चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)-  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा नशे पर कार्रवाई करते हुये कल रात्रि में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से सालंग गांव जाने वाले पैदल रास्ते से एक युवक को 628 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया.अभियुक्त चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए यात्रा सीजन के दौरान घोडा-खच्चर संचालकों/श्रमिकों को बेचने की फिराक में था।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!